PSC (पीएससी) क्या है | फुल फॉर्म, एग्जाम पैटर्न पूरी जानकारी

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

हेलो दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे पीएससी की। PSC Full Form in Hindi (पीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है) में क्या है। और PSC की तैयारी कैसे करे, पीएससी के प्रकार, PSC एग्जाम पैटर्न क्या है (PSC Exam Pattern), Eligibility For PSC Exam (PSC एग्जाम के योग्यता क्या है), आज के इस लेख में इन psc के बारे में पूरी डिटेल्स से बतायेगे।

किसी भी राज्य में प्रशासनिक सेवा में सरकारी नौकरी में सबसे ऊंचा पद होता है इसलिए बहुत ही सम्मान के बात है। प्रशासनिक सेवा का अलग ही अपना रुतबा है। इसमें जाने के लिए भारत में लाखों फॉर्म हर साल भरे जाते है
जिसमे से कुछ सेकड़ो लोग ही इसमें जा पाते है। भर्ती किये हुए लोगो को विभिन्न विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है। राज्य और केंद्र सरकार हर साल प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कर आती है।

psc exam

पीएससी क्या होता है (What is PSC in hindi):-

किसी देश और देश के राज्यों को सिस्टम से चलाने के लिए प्रशासनिक सेवाओं का होना जरूरी है। क्योंकि किसी भी राज्य को और देश को चलाने के लिए किसी प्रशासनिक सेवाओं उस राज्य या देश की नीव कहलाती है जिसको अलग – अलग भागो में बाटा गया है।
भारत के सभी राज्यों में सभी प्रकार के राज्यों में PSC और UPSC स्थर के ऑफिसर होते है जो की राज्ये के अलग-अलग भागो को आगे बढ़ने के सहयोग और प्रशानिक कार्यों में देख – रेख करते है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के में कहाँ गया है की, किन्ही दो या दो से अधिक राज्यों की आपस की सहमति से राज्यों के उस समूह के लिये एक लोक सेवा आयोग का गठन किया जा सकता है। तभी संसद कानून द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग (JSPSC) की नियुक्ति का प्रावधान कर सकती है। जिसके कार्यो का निर्धारण भी किया गया है।

PSC Full Form In Hindi:-

PSC  —–  Public Service Commission
पी एस सी  —– पब्लिक सर्विस कमीशन (लोक सेवा आयोग)

PSC के लिए योग्यता:-

  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा पूरा करना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष होना आवशयक है।

Note: – यदि आप graduation के फाइनल ईयर में हो तो आप PSC के फॉर्म अप्लाई करे सकते हो। और सभी राज्यों के अलग अलग शर्ते लागु होती है आप उसको पढ़ कर फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है।

PSC Exam(PSC की एग्जाम तीन चरणों में होती हैं):-

  1. Preliminary Examination (PSC Prelims)
  2. Mains Examination (PSC Mains)
  3. PSC Personality Test (PSC Interview)

PSC Preliminary Examination

प्रीलिम्स परीक्षा पीसीएस चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। PSC राज्य भर में प्रारंभिक परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करता है इसमें लाखों उमीदवार शामिल होते है। यह एक प्रकार का कॉमन टेस्ट होता है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आते है। जिसमे GK और नार्मल टाइप के क्वेश्चन आते है। इस परीक्षा में आपसे 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं|

PSC Mains Examination:-

MAIN एग्जाम में आपको लिखित परीक्षा का सामना करना पड़ेगा जिसमे आपको चुने हुए सब्जेक्ट्स और अनिवार्य सब्जेक्ट्स के क्वेश्चन आएंगे जिनका उत्तर आपको लिखित में देना होता है।

PSC Personality Test (PSC Interview):-

इंटरव्यू मे आपका पर्सनल्टी टेस्ट होता है जिसमे आपकी बुदितमा का निरक्षण किया जाता है। इसमें आपके आत्मविश्वास को परखा जाता है. आप के निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है

भारत में लोक सेवा आयोग:-

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

  1. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग
  2. अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
  3. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग
  4. असम लोक सेवा आयोग
  5. बिहार लोक सेवा आयोग
  6. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
  7. गुजरात लोक सेवा आयोग
  8. गोवा लोक सेवा आयोग
  9. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
  10. हरियाणा लोक सेवा आयोग
  11. झारखंड लोक सेवा आयोग
  12. कर्नाटक लोक सेवा आयोग
  13. केरल लोक सेवा आयोग
  14. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
  15. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग
  16. मणिपुर लोक सेवा आयोग
  17. मिजोरम लोक सेवा आयोग
  18. मेघालय लोक सेवा आयोग
  19. नागालैंड लोक सेवा आयोग
  20. ओडिशा लोक सेवा आयोग
  21. लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल
  22. पंजाब लोक सेवा आयोग
  23. राजस्थान लोक सेवा आयोग
  24. सिक्किम लोक सेवा आयोग
  25. त्रिपुरा लोक सेवा आयोग
  26. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग
  27. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग
  28. उत्तर प्रदेश (यूपी) लोक सेवा आयोग
  29. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

Type of PSC (PSC के प्रकार):-

PSC दो तरह के होते हैं.PSC के जरिए आपको राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है तथा एक PSC जिसके जरिये आपको केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)

यह संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एक केंद्र सरकार के अधीन संस्था है जो कि प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं को आयोजित कर आती है. इस आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए आपको केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी मिलती है.

JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION (JPSC):-

JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION  2 या 2 से अधिक राज्यों मिलकर बनाती है इस आयोग के द्वारा जो परीक्षा आयोजित होती है.

STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION (SPSC):-

राज्य लोक सेवा आयोग हॉट है जो किसी एक राज्य द्वारा बनाई जाती है. यह आयोग अपने राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराती है और इस परीक्षा के जरिए आपको उस राज्य के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है.

पंजाब लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
नागालैंड लोक सेवा आयोग
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग
झारखंड लोक सेवा आयोग
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग
तेलंगाना लोक सेवा आयोग
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग
कर्नाटक लोक सेवा आयोग

PSC job profile(PSC Sarkari Job):-

Administrative Services
Police Services
DSP
SDO
CDPO
Chief Development Officer
Commercial tax officer
District Development Officer
Village Development Officer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top