आज ही सीखे घर बैठे इंटरनेट से जल्दी पैसे कमाने के तरीके | Online Paise Kaise Kamaye

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

Online Paise Kaise Kamaye:– आज हर कोई चाहता है ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना। और हर कोई हर वक़्त पैसे के बारे में ही सोचता हैं। कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए, रोज लाखो लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की  “Online Paise Kaise Kamaye“, “Internet Se Paise Kaise Kamaye“, etc। लेकिन आप नही जानते है कि online पैसे कैसे कमाए या internet से पैसे कमाने का तरीका आपको नही मालूम है। आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको के बारे में।

Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye

जिन लोगो के पास job नही है वो सोचते है पैसे कैसे कमाए और जिन लोगो के पास जॉब है या उनका कोई business है वो सोचते है और ज्यादा पैसे कैसे कमाए। दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है। ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसी के नीचे काम करना पड़ता है। पर इसके लिए भी कुछ प्रतिभा यानि कला की जरुरत है। जो आपको ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाने के लिए आवश्यक है। इसीलिये आज में आपको कुछ ऐसे Online paise kaise kamaye के tips देने वाला हु जिससे आप अपने फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Blogging करके पैसे कमाए।

Blogger नाम तो आपने कभी तो सुना होगा ब्लॉगिंग पैसे कमाने या डिजिटल युग में अच्छा पैसा कमाने का तरीका है क्योकि blog बनाकर उससे पैसा कमाने में सबसे कम स्किल्स की आवश्यता होती है जिससे हर दिन यह बढ़ता ही जा रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रहा है। ब्लॉगिंग से Online Paise Kaise Kamaye और नए लोगों से मिलने के दौरान अपने विचारों और रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। यहाँ आपको ऐसा लग रहा होगा की Blog और  Website एक ही होता होगा लेकिन ऐसा नहीं है, ब्लॉग वेबसाइट अलग होती है जो की informative होती है, एक वेबसाइट जो की किसी कम्पनी की हो सकती है या किसी काम से ऑफिसियल हो सकती है।

ब्लॉग्गिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं भी बैठे-बैठे कर सकते हैं! ब्लॉग आप अलग-अलग जैसे वर्डप्रेस, टम्बलर या ब्लॉगर पर एक मुफ्त ब्लॉग से शुरू करने से लेकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से शुरुआत करने तक बैठे- बैठे कर सकते है।

अब आपके मन में एक प्रश्न होगा की ब्लॉग बनाकर उससे पैसा कैसे कमाये यानी हमें ब्लॉग से हमें पैसा कैसे मिलेगा। जब आपके blog पर traffic (pageviews) आना शुरू हो जाये तो आप भी अपने website में ads लगा के अच्छे पैसे कमा सकते है। ब्लॉग बनाने के बाद आपको Google AdSense के लिए apply करना पड़ेगा Google AdSense के आलावा भी बहुत सारी कंपनीया आपको Ad के बदले आपको पैसा है Google AdSense ऍप्प्रोवे होने के बाद आपके 100$ कम्पलीट होने के बाद आप खाते में पैसा डलवा सकते है। साथ ही बहुत सारी बड़ी – बड़ी इ-कॉमर्स कम्पनियां जैसे:- Myntra, Flipkart, Amazon,आदि। के Affiliate लिंक बनाकर उससे भी पैसा Earn किया जा सकता है।  जब कोई उन लिंक के माध्यम से कुछ खरीदता है तो भुगतान किया जाता है। आप sponsored post की link की पेशकश कर सकते हैं या एक सदस्यता साइट बना सकते हैं जहां उपयोगकर्ता प्रीमियम सामग्री या विशेष ऑफ़र तक पहुंचने के लिए भुगतान करते हैं।

  • YouTube दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला प्लेटफॉर्म है इसके 1B (बिलियन) से अधिक उपयोगकर्ता हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है।
  • इससे केवल आप गूगल Adsense से ही पैसा के साथ ही Affiliate Marketing और Sponsored Video से भी पैसा कमा सकते है youtube पर किसी product का review देकर उस product की affiliate link अपने description में दे सकते है और अपने visitors को उस link से product को खरीदने के लिए कह सकते है।
  • youtubers से video के बीच  बीच मे किसी app का promotion या किसी भी प्रकार का की चीज को प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

YouTube Se Paisa Kaise Kamaye:

YouTube दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला प्लेटफॉर्म है इसके 1B (बिलियन) से अधिक उपयोगकर्ता हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। इससे केवल आप गूगल Adsense से ही पैसा के साथ ही Affiliate Marketing और Sponsored Video से भी पैसा कमा सकते है youtube पर किसी product का review देकर उस product की affiliate link अपने description में दे सकते है और अपने visitors को उस link से product को खरीदने के लिए कह सकते है।

youtubers से video के बीच  बीच मे किसी app का promotion या किसी भी प्रकार का की चीज को प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

  • ऐसी वीडियो बनाएं जो अद्वितीय और मूल्यवान हो। जैसा:- tech, प्रोडेक्ट रिव्यु,..
  • उपयुक्त श्रेणी चुनकर, मूल्यवान टैग जोड़कर, और अपनी वेबसाइट के लिंक को शामिल करके अपने वीडियो को मुद्रीकरण के लिए अनुकूलित करें।
  • Pinterest, Reddit, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो का प्रचार करें अधिक subscribers प्राप्त करें।

Content Writer बन के Online Paisa Kaise Kamaye:-

आज के ज़माने में लिखना किसको नहीं आता हैं। और लिखना कोई ज्यादा कठिन काम भी नहीं है अगर आप कंटेंट लिखकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको Seo फ्रेंडली कंटेंट सीखना आना चाहिए इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिये और साथ ही एक इंटरनेट होना बहुत ही आवश्यक है।

  • कंटेंट राइटर बनने के लिए Language Knowledge जरुरी
  • राइटर को Topic Knowledge होना चाहिए

Content Writing कोई आसान काम भी नहीं लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है इसको सीखने में थोड़ी परेशानिया आ सकती है लेकिन थोड़े टाइम बाद अपने आप सीख जाओगे जितना अधिक लिखोगे Skill Develop होगी और आप Content Writing को बारीकी से सीख जाओगे। और या तो आप कंटेंट को बेच सकते है या उसको खुद के ब्लॉग में लिख सकते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye:-

जब बात आती है इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की तो सबसे ऊपर नाम Affiliate Marketing का आता है। और यह इंटनेट पर बहुत जल्दी पैसा कामने का सोर्स है जिससे आप महीनो में ही लाखो रूपये की कमाई कर सकते है। Affiliate Marketing ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है जहाँ आप दूसरे लोगों के उत्पादों को बढ़ावा देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए किसी प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता नहीं है, जो इसे शुरुआती लोगों के लिए ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू करने का एक अच्छा तरीका बनाता है। Affiliate Marketing एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको अलग -अलग कंपनियां के अलग – अलग प्रॉडक्ट की लिंक आती है। जिसको आपको अपने ट्रैफिक सोर्स या किसी भी प्रकार से लिंक से प्रोडक्ट सेल करना होता है जब कोई यूजर आपके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। यही एफिलिएट मार्केटिंग है। एफिलिएट लिंक लेने के बाद आपको उस प्रोडक्ट को अपने YouTube चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है

Fiverr से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका:-

fiverr.com पर आप अपने knowledge और Skill के Base पर अपना वर्क Select कर सकते है। Fiverr वो जगह है जहाँ आप अपने Talent को अपना Profession बना सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

Fiverr सेवाओं का एक ऑनलाइन वैश्विक बाज़ार है जो की विश्व भर में प्रसिद्ध है इस पर काम करना भी आसान है जो फ्रीलांसरों और उद्यमियों को सस्ती दरों पर अपनी सेवाएं बेचने का अवसर प्रदान करता है। लाखो लोग इसका उपयोग करते है यहाँ पर लोग अपने कौशल या प्रतिभा से पैसा कमाते है। Fiverr पर अपनी स्किल्स को बेच कर आप पैसा कमा सकते है और इस पर काम करना भी आसान होता है एक बार Register करने के बाद आप अपने Skill को Fiverr में Sell कर सकते है। जिसकी कीमत $5 से Start होता है। हर एक Sell को एक Gig कहा जाता है। जब कोई User आपका Gig user आपका Gig खरीदता है, तो उसके बदले आपको $5 मिलते है। Fiverr हर Sell का 20% खुद रख के बाकी आपको दे देता है।

Fiverr पर आप बहुत सारी सेवाएँ दे सकते हैं। आप फ़ोटो Editing, logo Desing, Video Editing, वेब सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, बुक कवर या विज्ञापन ग्राफिक्स बना सकते हैं । Web Design, Android devolopment, Content writting या Consultant कर सकते हैं, प्रूफरीड कर सकते हैं, संपादित कर सकते हैं और लिख सकते हैं। उन सेवाओं पर विचार करें जो आप सबसे अच्छा करते हैं और पहले इन गिग्स की पेशकश करें।

Online चीज़े बेचकर पैसे कमाए –

ये पैसा कमाने के आसान तरीको में से एक है आप अपने घर मे पड़े हुए पुराने समान online websites और app पर बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। online websites जैसे की eBay, quickr, olx,  Amazon पर जाते हैं जहाँ पर आप अपने जरुरत के सामान खरीदते होंगे। या आप mesho जैसे apps पर रेसीलेर बना कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Reseller बनाने के लिए आप telegram चैनल बना कर उस पर भी विभिन्न इ कॉमर्स वेबसाइट जैसे  eBay,  Amazon, फ्लिपकार्ट और भी कम्पनियाँ उनके Affiliate लिंक क्रिएट करके सामान बेच सकते है। ऐसे Online marketplace बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यहाँ पर आप Seller के हिसाब से उन सामान को बेच सकते हैं।

  • सामान बेचने के लिए आपको थोडा Marketing Skill सीखे।
  • आपको दुसरे Seller को थोडा Study करना होगा की वो किस प्रकार से अपने चीज़ों के विषय में लिखते हैं, क्या Price रखते हैं और कैसे उन चीज़ों का Promotion करते हैं। इससे आप अपने Brand की Value को भी बढ़ा सकते हैं।

Google Pay App se Paise Kaise Kamaye:-

गूगल पे एक Online Transaction प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिसिटी बिल पे तथा Shopping कर सकते हैं। यदि आप Google pay के माध्यम से रिचार्ज तथा बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो आपको कैशबैक दिया जाता है। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे  हैं तो आप इसका जवाब भी जानना चाहोगे की google se paise kaise kamaye. गूगल से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं , क्योंकि गूगल के बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं. इनमें से एक पोपुलर प्रोडक्ट गूगल पे है सबसे पहले आपको Google Pay को अपने फ़ोन में इंस्टाल करना पड़ेगा।

यदि आप गूगल पे ऐप का पहले से इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैश रखने की आवश्यकता नहीं होती। आप गूगल पे ऐप के माध्यम से रुपए का लेन – देन कर सकते हैं। यदि आप भी गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।

गूगल पे पर अकाउंट बनाये।         

  1. गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store App को खोलना है
  2. खातों की सूची में से वह खाता चुनें जिसे आपको जोड़ना है अपने खाते की पुष्टि करने के लिए, आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी जोड़नी होगी।
  3. GPay India > बैंक खाता जोड़ें > डेबिट कार्ड की जानकारी

गूगल पे से पैसा कमाने के लिए आप गेम खेल सकते है और आप GPay आपको पैसो की लेन – देन करने पर आपको अच्छा कैशबैक देता है

  • Google Pay App के माध्यम से रोजाना घर बैठे ₹500 से ₹1000 तक कैसे कमाए दो आसान प्रोसेस है
  • यदि आप गूगल पे ऐप को किसी दूसरे यूज़र या व्यक्ति के पास अपने लिंक से गूगल पे ऐप शेयर करते हैं तो आपको Google Pay App द्वारा ऑफर के अनुसार ₹101 या ₹201 का कैशबैक दिया जाता है
  • इस प्रकार आप दिन में 5 लोगों के पास यह एप्लीकेशन शेयर करते हैं तो आपको ₹500 से ₹1000 तक मिल जाएंगे

Whatsapp se Paisa Kaise Kamaye:-

कैसा लगेगा आपको जब में आपसे ये बोलूं की आप WhatsApp से भी पैसे कमा सकते हैं. जिन्हें व्हाट्सएप्प के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें में यह कहना चाहता हूँ चलिए जानते है की आप WhatsApp से पैसा कैसे कमा सकते है।

  • PPD का फुल फॉर्म Pay Per Download होता है। आप ऐसे नेटवर्क को ज्वाइन करके भी Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं PPD नेटवर्क में आपको प्रत्येक वेबसाइट को डाउनलोड करवाने के पैसे दिए जाते हैं।
  • Affileate marketing करके Whatsapp से पैसे कमाए
  • प्रोडक्ट बेचकर Whatsapp से पैसे कमाए
  • Refer and Earn एप्लीकेशन के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए
  • whatsapp पर आप किसी भी app की download link सेंड करके पैसे कमा सकते है।
  • Whatsapp से वेबसाइट और YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top