हेलो“ दोस्तों आज हम बात करेंगे कंप्यूटर सिस्टम में उपयोग होने वाले इनपुट डिवाइस के बारे मे कंप्यूटर सिस्टम में अपने आसपास के वातावरण से बातचीत करने के लिए पेरीफेरल्स इनपुट और आउटपुट डिवाइस हो का उपयोग करता है कंप्यूटर पेरीफेरल्स को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, इनपुट/आउटपुट डिवाइस में विभाजित किया जा सकता है
हर कोई आज कल Laptop और Desktop का use कर रहा है. इस Digital दुनिया में Computer के बिना तो बहुत से काम अधूरे से लगते है इनपुट डिवाइस जो हमे कंप्यूटर में जानकारी सेव करने में मदद करता है इनपुट पार्ट्स कंप्यूटर के external पार्ट्स भी कह सकते है।
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे इनपुट डिवाइसेज की | इनपुट डिवाइस Computer का एक Part है Input Device एक ऐसी Electronic Devices होती है जिसके द्वारा या इन की सहायता से हम कंप्यूटर में डेटा enter कर सकते हैं। हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर या personal कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं, उसे Input device कहा जाता है. उदाहरण Keyboard, Mouse, Scanner, microphone, Light Pen आदि
कीबोर्ड कंप्यूटर में एक अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है कंप्यूटर कीबोर्ड सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस में एक है जिसके द्वारा अक्सर और विशेष कैरेक्टर को कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है या उसे कंप्यूटर में लिखा जाता है कीबोर्ड का उपयोग कंप्यूटर को किसी विशेष कार्य के लिए आदेश करने या किसी जरूरी अक्षरों को लिखने के लिए किया जाता है एक कंप्यूटर में 12 फंक्शन की होती है एक और कीबोर्ड में अल्फाबेट एक नंबर और न्यूमैरिक key होती है जिसका उपयोग टेक्स्ट और न्यूमैरिक डाटा को इनपुट करने के लिए किया जाता है कीबोर्ड पर कई तरह की एडिटिंग की और फंक्शन की keys जो सीधे फंक्शन को शुरू करने के लिए इस्तेमाल की जाती है
कीबोर्ड में ऊपर की तरफ 12 की जाती है जिसे फंक्शन किसके नाम से जाना जाता है जो विशेष कार्य के लिए उपयोगी होती है Caps Lock/Num Lock/ Scroll lock, को टॉगल किसके नाम से जाना जाता है,इनकी के साथ सहायक कीज आती है जैसे कंट्रोल/अल्ट/Shift किसको कॉन्बिनेशन की कहा जाता है
Input Device Names
पॉइंटिंग डिवाइस
पॉइंटिंग डिवाइस Input Device प्रकार के होते हैं जैसे माउस, ट्रैकबॉल टचपैड ट्रैक बिंदु ग्राफिक्स टैबलेट डिस्टिक एवं टचस्क्रीन, अधिकतर पॉइंट डिवाइसेज कंप्यूटर में एक यूएसबी पोर्ट(USB) के जरिए जुड़े रहते हैं पॉइंटिंग डिवाइस ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जो कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है इसमें स्क्रीन पर करसर की स्थिति बताने के लिए पॉइंटिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है
टचपैड
आजकल सभी प्रकार के लैपटॉप कंप्यूटर में टचपैड पॉइंटिंग डिवाइस होता है यूजर इसका यूज टचपैड की सतह पर अंगुली को फिसलाकर या अलग-अलग जगह जगह MOVE कर लेफ्ट RAIGHT कर, “बटन Pad के नीचे स्थित होता है टचपैड इस्तेमाल करने के लिए माउस की अपेक्षा बहुत कम जगह की जरूरत होती है और इसमें कोई भी मूविंग भाग भी नहीं होता है क्योंकि इसको चलाना आसान होता है इस पर सिर्फ अंगुलियों को फिसलाकर ही काम किया जाता है
माउस
आजकल सभी प्रकार के लैपटॉप और कंप्यूटर में माउस का उपयोग साधारण हो गया है माउस सबसे लोकप्रिय पॉइंटिंग डिवाइसेज है जिसे यूजर एक हाथ से move करके काम करता है पुराने माउस में बॉल होती थी जो माउस की निचली सतह पर होती थी उसमें आंतरिक रोलर्स बॉल के मूवमेंट को sense करके माउस cable के माध्यम से कंप्यूटर को संचालित करते थे
ऑप्टिकल माउस(Optical mouse)
वर्तमान में ऑप्टिकल माउस बहुत अधिक प्रचलन में है इसमें एक बॉल की जगह है सेंसर लगा होता है जो मैच की सतह या किसी समतल पर एक छोटे से बाग से माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होता है यह तार रही थी या वायरलेस माउस भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें नई टेक्नोलॉजी है उसमें स्क्रोल करने के लिए एक पहिया होता है जिसे विल स्क्रोल व्हील कहा जाता है जो एक जीयूआई (GUI) के साथ काम करने में सिद्ध हो सकते हैं जबकि पारंपरिक माउस में केवल दो ही बटन होते हैं .
ट्रैक पॉइंट
इसको साधारणतः जॉयस्टिक भी कहा जा सकता है आईबीएम थिंकपैड जिसमें प्राय टचपैड के लिए जगह नहीं होती थी आईबीएम पर थिंकपैड में एक ट्रेकप्वाइंट होता था जो एक छोटी रबड़ प्रोजेक्शन कीबोर्ड के बीच एंबेड होता था ट्रेक पॉइंट एक छोटे जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है इसे कर्सर की स्थिति में निरंतर नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किया जाता था
जॉयस्टिक
जॉयस्टिक का उपयोग गेम नियंत्रण या गेम खेलने के लिए किया जाता है सर्वप्रथम स्कोर कंप्यूटर से जोड़कर गेम खेला जा सकता है और यह है बना ही गेम खेलने के लिए है
ट्रैक बॉल
ट्रैकबॉल भी एक माउस की तरह ही काम करता है जिसमें बॉल शीर्ष पर स्थित होती है हम उसे ट्रैकबॉल को रोल करने के लिए उंगलियों का उपयोग करते हैं और आंतरिक रोलर्स इस मूवमेंट को सेंस करके निर्देशों को कंप्यूटर तक पहुंचाते है ट्रैकबॉल डेस्क पर स्थिर बनी रहती है और इसकी वजह से हमें ट्रैकबॉल का उपयोग करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है आजकल ऐसे ऑप्टिकल ट्रैकबॉल उपलब्ध है जिसमें रोलर्स की आवश्यकता नहीं है जिसमें वीर के गंदे होने की समस्या भी नहीं होती है
स्कैनर
किसी भी प्रिंटेड कागज पर छपी हुई शब्द प्रणाली या चित्र को स्कैन करने के लिए स्केनर का यूज किया जाता है तथा उसके पिक्सल्स ब्राइटनेस कलर में परिवर्तन करके कंप्यूटर में Save कर देता है या भेज देता है यह तकनीकी का उपयोग करके प्रिंटेड इनफॉरमेशन को टेक्नोलॉजी फॉर्मेशन में परिवर्तित करता है एक बार स्कैन होने के बाद स्कैन इनफॉरमेशन को कंप्यूटर में स्टोर कर किया जा सकता है या उसको प्रिंटर की सहायता से प्रिंट किया जा सकता है
ग्राफिक टेबलेट
ग्राफिक्स टेबलेट वे होते हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग या चित्रकला क्षेत्र में काम में लिया जाता है जिसमें स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक पेन का यूज किया जाता है ग्राफिक टेबलेट के द्वारा आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेजेस बना सकते हैं जैसे कि परंपरागत ड्राइंग डिवाइस में किया जा सकता है ग्राफिक टेबलेट का पेन दबाव के प्रति संवेदनशील प्रेशर सनसिटी होता है जिसके परिणाम स्वरूप ज्यादा या कम दबाव पड़ने पर वह अलग-अलग चौड़ाई के ब्रश स्ट्रोक प्रदान करता है
वेब कैमरा या वेबकैम
वेबकैम कैमरा का उपयोग कंप्यूटर के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में इमेज या वीडियो कैप्चर करना या उससे वीडियो कॉलिंग या वीडियो चैट करना है डिजिटल कैमरा इनपुट वस्तु पर फोकस करके पिक्चर लेना जिसे बाद में कंप्यूटर में स्टोर किया जाता है
MICR मैग्नेटिक इंक करैक्टर/ चुंबकीय स्याही चिह्न पहचान
इसका उपयोग बैंकिंग उद्योग और प्रोसेसिंग को कम करने या चेक तथा अन्य दस्तावेजों की क्लीयरेंस में काम आता है यह एमआईसीआर कोड करैक्टर को डिजिटल डाटा में बदल देता है जो कंप्यूटर में समझा जा सकता है
ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)
इसका उपयोग परीक्षाओं में OMR उत्तर पुस्तिका की जांच करने के लिए भी किया जाता है वह OMR उत्तर पुस्तिका कोई स्कैन कर आउटपुट के रूप में परिणाम को दर्शाया जाता है OMR सर्वेक्षण चुनाव और परीक्षणों में भी प्रयोग किया जाता है इसलिए यह विशेष प्रकार से इस्तेमाल होता है जो पेंसिल या पेन द्वारा किए गए निशान के एक पूर्व निर्धारित प्रकार की पहचान करने के लिए उपयोगी होता है
(OCR) Optical Character Recognition
ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर मशीन इनकोडेड फॉर्म में इमेजेस या प्रिंटेड हस्तलिखित टैक्स को इलेक्ट्रॉनिक रूपांतरण करता है “Optical Character Recognition का यूज़ बैंक चालान, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट दस्तावेजों, या प्रिंटेड डाटा, कंप्यूटरीकृत रसीदें, बिजनेस कार्ड मेल आदि को डाटा को स्कैन करके डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित कर सकते हैं. यह है टाटा इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप में एडमिट, सर्च ऑनलाइन डिस्प्ले किया जा सकता है इसके बाद इसको मशीनी प्रक्रिया हो जैसे मशीनी अनुवाद टेक्स्ट को स्पीच में परिवर्तित कर सकते हैं.
बार कोड रीडर (Bar Code Reader)
इसका उपयोग विशेष रुप से शॉपिंग मॉल एवं डिपार्टमेंटल स्टोर में की बिलिंग तथा सूचना प्रबंध जैसे कि किसी चीज का मूल्य पता करना एक विशेष डिवाइस के द्वारा जो कंप्यूटर के टर्मिनल से जुड़ा होता है, को बारकोड पढ़ने तथा आइटम की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका कोड दो आयामों में या आयत या डॉट षटकोण पैटर्न में विकसित किया जाता है
माइक्रोफोन(Microphone)
यह एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल ऑडियो डाटा को कंप्यूटर में इनपुट या वही संदेश या किसी प्रकार का वॉइस कंप्यूटर में सेव करने के लिए किया जा सकता है जिसमें एक माउथपीस जैसी डिवाइस को ऑडियो कैप्चर करने के लिए उपयोगी किया जाता है