Hindi Grammar: प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी हिंदी ग्रामर

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

HINDI GRAMMAR: किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके व्याकरण या उसकी ग्रामर को सीखना आवश्यक होता है तो आज हम इस लेख में बात करेंगे हिंदी ग्रामर की! प्रत्येक छात्र के पास अपने विचारों, भावनाओं को व्यक्त करने तथा दूसरे के विचारों को समानांतर समझने और उचित ढ़ग से प्रकट करने के लिए उचित हिंदी व्याकरण कौशल होना चाहिए। हालाँकि, किसी भी भाषा को ठीक से बोलने  और लिखने  के लिए व्याकरण भी आवश्यक है। इसको हम किस तरह सिख सकते है हिंदी ग्रामर में कितने टॉपिक्स होते है।

HINDI GRAMMAR
HINDI GRAMMAR

व्याकरण किसे कहते हैं?/Definition of Hindi Grammar

व्याकरण वह है जिसके द्वारा हमे किसी भाषा का शुद्ध लिखना, बोलना, एवं समझना आता है। किसी भी भाषा के बारे में जानने या उसको सीखने के लिए व् समझने तथा उसको जीवन में उतारने के लिए व्याकरण आवश्यक है।

Grammar in Hindi

कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए भी हिंदी व्याकरण पर पकड़ सबसे जरूरी है। क्योंकि इससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी मिलती है। हम इस वेबसाइट पर बिलकुल सरल और स्पष्ट भाषा में इस वेबपेज पर बातएंगे?

Hindi Vyakaran

कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के लिए हमने सरल  शुद्ध रूप से बताया हुआ  फिर भी कभी कभी बहुत को ऑनलाइन पढ़ना रस नहीं आता है इसलिए हमने कुछ बुक के पीडीऍफ़ के नाम दिए है। वे लोग वहां जाकर डाउनलोड कर सकते है और अपनी स्टडी को निरन्तर कर सकते है। इस पृष्ठ से कक्षा 6 से 12 तक Hindi Vyakaran in pdf संसाधन मुफ्त में डाउनलोड करें। इन प्रस्तुत हिंदी व्याकरण संसाधनों का उपयोग करते समय करें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें और बेहतर अंक प्राप्त करें।

हम सलाह देते है की सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्डों और प्रतियोगी परीक्षाओं में आप हिंदी व्याकरण विषयों जैसे रास, कारक, अलंकार, संधि, समास, पर्यायवाची शब्द आदि की तैयारी अच्छे से करे

Hindi Vyakaran Topics

  1. हिन्दी वर्णमाला
  2. विराम चिन्ह
  3. शब्द रचना, अर्थ, वाक्य रचना
  4. शब्द रूप
  5. संज्ञालिंग वचन कारक
  6. सर्वनाम
  7. क्रिया
  8. विशेषण
  9. अवयव
  10. उपसर्ग
  11. कारक
  12. वर्ण विचार
  13. शब्द विचार
  14. संधि
  15. समास
  16. अलंकार
  17. पर्यायवाची शब्द
  18. 1000 विलोम शब्द
  19. अनेकार्थी शब्द
  20. तत्सम तद्भव शब्द
  21. शब्दों की अशुद्धियाँ
  22. हिन्दी निबंध संग्रह
  23. पत्र लेखन
  24. सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण

हिंदी व्याकरण विख्यात पुस्तकें कौन सी हैं?

हरदेव बाहरी द्वारा सामान्य हिंदी।
कामता प्रसाद गुरु द्वारा हिंदी व्याकरण।
अरिहंत प्रकाशन द्वारा सामान्य हिंदी।
डॉ इंदिरा अशोक द्वारा आरबीडी हिंदी व्याकरण भाषा (हिंदी व्याकरण भाष्य)।
सामन्य हिंदी राघव प्रकाश द्वारा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top